9 जून को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे नेता हे जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है। नरेंद्र मोदी वर्ष २०१४ और २०१९ में भी भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हे अबकी बार लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है।
भारत की राजधानी नई दिल्ली में 9 जून को राष्ट्रपति भवन जहा पर ये शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ वह पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए क्योकि इस समारोह में कई विदेशी मेहमान भी शामिल होने आये थे इसलिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों इनकी सुरक्षा करने हेतु तैनात किया गया। इसमें भारत ने कई देशो को आमंत्रित किया था जिसमे उन देशो के राष्ट्रपति , उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शामिल थे।
इस शपथ ग्रहण समारोह कई पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेसेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधान मंत्री, शेख हसीना, सेसेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधान मंत्री शेरिंग टोबगे,मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू , मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ ने शपथ समारोह में भाग लिया.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
इस शपथ ग्रहण समारोह मोदी समेत कुल 72 सांसदों ने शपथ ली जिसमे से 31 सांसद मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री हे जिनके नाम निम्न है नरेंद्र मोदी ,राजनाथ सिंह ,अमित शाह ,मनोहर लाल खटटर,नितिन गडकरी,जेपी नड्डा,एस जयशंकरनिर्मला सीतारमण,पीयूष गोयल,शिवराज सिंह चौहान,ज्योतिरादित्य सिंधिया,वीरेंद्र कुमार खटीक,गजेंद्र शेखावत,एचडी कुमारस्वामी,सर्बानंद सोनोवाल,अन्नपूर्णा देवी,राजीव रंजन (लल्लन सिंह),गिरिराज सिंह,जीतन राम मांझी,भूपेन्द्र यादव,अश्विनी वैष्णव,प्रल्हाद जोशी,राम मोहन नायडू,किरण रिजिजू,जुएल ओरम,धर्मेंद्र प्रधान,हरदीप सिंह पुरी,डॉ. मनसुख मंडाविया,जी किशन रेड्डी,चिराग पासवान,सी आर पाटिल है और
स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री की संख्या 41 है जो राव इंद्रजीत सिंह सुरेश गोपी डॉ. जीतेन्द्र सिंह,एल मुरुगन,अर्जुन राम मेघवाल,अजय टम्टा,प्रतापराव गणपतराव जाधव, बंदी संजय कुमार,कमलेश पासवान,जयंत चौधरी,भागीरथ चौधरी,जितिन प्रसाद,श्रीपाद नाइक,सतीश चंद्र दुबे,संजय सेठ,पंकज चौधरी,कृष्णपाल गुर्जर,रामदास अठावले,रामनाथ ठाकुर,नित्यानंद राय,अनुप्रिया पटेल,वी सोमन्ना,डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी,एसपी सिंह बघेल,शोभा करंदलाजे,कीर्ति वर्धन सिंह,बीएल वर्मा,रवनीत सिंह बिट्टू,दुर्गा दास उड़के,रक्षा खडसे,सुकांत मजूमदार,सावित्री ठाकुर,तोखन साहू,राजभूषण चौधरी,भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा,हर्ष मल्होत्रा,निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया,मुरलीधर मोहोल,जॉर्ज कुरियन,पबित्रा मार्गेरिटा,शांतनु ठाकुर है.