भारत vs आयरलैंड :-
टी -20 विश्वकप का भारत का पहला मैच आयरलैंड की टीम से हुआ इस मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 96 रन का लक्ष्य दिया । इस लक्ष्य को भारत की टीम ने 12.2 ओवर में हासिल कर इस विश्वकप में अपनी पहली जीत दर्ज की .।
भारत vs पाक का मुकाबला:-
वर्ल्डकप 2024 में रविवार, 9 जूनको अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित नासउ काउंटी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एक महामुकाबला खेला गया। इस बार भी हर बार की तरह भारत और पाकिस्तान का यह मैच बेहद रोमांचक रहा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ।हालांकि, मैच केदौरान बारिश ने बाधा उत्पन्न की और इसे एकलो-स्कोरिंग मुकाबले में बदल दिया।
बारिश केबावजूद, भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच कोअंत तक रोमांचक बनाए रखा। मुक़ाबले के दोरान भारतीय टीम का बहोत ही शानदार प्रदर्शन रहा जिसमे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रन बनाये और विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हो गये । लेकिन जब इनकेक बाद ऋषभ पंत आये और उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए लड़खड़ाती भारतीयटीम को सँभाला और 42 रन की पारी खेली और इसके बाद अक्षर पटेल ने भी इनका साथ दिया और 20 रन बनाये ।
भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।
इस्क मैच के दोरान भारतीय टीम के बॉलर ने भी अपनी पूरी जी जान लगाकर मैच को अंतिम मॉड तक पहुँचाया जिसमे क्रिकेट के नंबर वन बॉलर जसप्रित बुमराह का महत्वपूर्ण योगदान रहा और इन्होंने चार ओवर में मात्र चौदह रन देकर पाकिस्तान टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए । इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 31 रन देकर एक विकेट और हार्दिक पण्ड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिये। और इस कारण पाकिस्तान टीम कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी और मुकाबले की समाप्ति पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया।
मैच के दौरान कई ऐसे पल आए जब लग रहा था कि पाकिस्तान जीत कीओर बढ़ रहा है। उनके खिलाड़ियों ने कुछ शानदार प्रदर्शन किए और भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने धैर्य और संयम दिखाते हुए वापसी की और अंततः जीत अपने नाम की। इस मैच के मेन ऑफ़ द मैच जसप्रित बुमराह रहे ।इस रोमांचक जीत ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को खुशी और गर्व का अनुभव कराया और यह मैच लंबे समय तक याद किया जाएगा।
भारत vs अमेरिका :-
टी- 20 विश्वकप का भारत का तीसरा मुक़ाबला बुधवार 12 जून को अमेरिका के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया इस मैच में भी भारत ने अमेरिका के बीच टक्कर का मुक़ाबला देखा गया । अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 20 ओवर में 110 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल की और सुपर आठ में अपनी जगह बनाई । इस मैच में एक बार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय दर्शकों को निराश किया लेकिन लेफ्ट आर्म बल्लेबाज़ सूर्याकुमार यादव और शिवम् दुबे ने अच्छा प्रदर्शन किया । टीम इंडिया की इस टी20 विश्व कप में लगातार तीसरी जीत रही। इससे पहले भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया था।
ग्रुप A
A1: भारत,
A2: दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम
ग्रुप-B
B1: दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम
B2: ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप-C
C1: दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम
C2: वेस्टइंडीज
ग्रुप-D
D1: दक्षिण अफ्रीका
D2: दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम
भारत का अगला मैच किस टीम से होगा आइए जानते है :-
सुपर-8 में भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से सेंट लूसिया में खेलेगी। टीम इंडिया के लिए यह 2023 वनडे विश्व कप फाइनल का बदला लेना का अहम मौका होगा।ये मैच भी बेहद रोमांचक होने वाला है ।
Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to more added agreeable from you! By the way, how could we communicate?
Thank you. I try to make sure our content is good